दिल्लीः उप-राज्यपाल ने दी ईद की मुबारकबाद, सिसोदिया बोले- इसी बहाने मिल लीजिए

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 16, 2018 03:21 PM2018-06-16T15:21:27+5:302018-06-16T15:21:27+5:30

उप-राज्यपाल से मिलने की मांग कर रहे अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के अनशन का आज छठवां दिन है।

Delhi: LG Anil baijal wishes Eid, Manish Sisodia says meet us sir | दिल्लीः उप-राज्यपाल ने दी ईद की मुबारकबाद, सिसोदिया बोले- इसी बहाने मिल लीजिए

दिल्लीः उप-राज्यपाल ने दी ईद की मुबारकबाद, सिसोदिया बोले- इसी बहाने मिल लीजिए

नई दिल्ली, 16 जूनः दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल के बीच तनातनी खत्म नहीं हो रही है। अरविंद केजरीवाल अपने चार मंत्रियों के साथ राजभवन में छह दिन से धरने पर बैठे हैं। आईएएस अधिकारियों की हड़ताल और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर ये उप-राज्यपाल से मिलना चाहते हैं। इस बीच शनिवार को जब उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने सभी दिल्लीवासियों को ईद की मुबारकबाद दी तो उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा ईद, दिवाली, होली में तो लोग दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं। 

उप-राज्यपाल ने लिखा, 'ईद-उल-फ़ितर के पावन अवसर पर सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक बधाई। खुशी का यह त्यौहार आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाने के साथ साथ सांप्रदायिक सद्भाव, एकता और शांति के बंधन को मजबूत करता है। ईद सभी के जीवन में  प्रगति, समृद्धि और खुशहाली लाये।'

उप-राज्यपाल के इस ट्वीट के जवाब में मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'ईद मुबारक @LtGovDelhi सर! आपके राजभवन में ही बैठे हैं 5 दिन से। ईद मिलने के बहाने ही बुला लीजिए। 4 दिन से अनशन पर हूं। कहते है होली, दिवाली और ईद पर तो दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं।'


अरविंद केजरीवाल के अनशन पर देशभर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इसे नौटंकी करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा फिलहाल संभव नहीं है। केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं।

दूसरी तरफ शुत्रुघ्न सिन्हा समेत कई नेताओं और लोगों ने दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग का समर्थन किया है। साथ ही जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री से ना मिलने के लिए उप-राज्यपाल की आलोचना भी की है। इसमें शत्रुघ्न सिन्हा, जावेद जाफरी, एमके वेणु और रामचंद्र गुहा जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Delhi: LG Anil baijal wishes Eid, Manish Sisodia says meet us sir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे