सीलिंग विवादः क्यों मचा है AAP-BJP में घमासान, केजरीवाल ने बताया ये समाधान

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 30, 2018 17:38 IST2018-01-30T17:33:02+5:302018-01-30T17:38:44+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उपराज्यपाल, बीजेपी और  केंद्र सरकार चाहे तो 24 घंटे में बंद हो सकती है सीलिंग। उधर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल ने घर बुलाकर मरवाया।

Delhi Sealing row: All you need to know, Arvind Kejriwal Manoj Tiwari | सीलिंग विवादः क्यों मचा है AAP-BJP में घमासान, केजरीवाल ने बताया ये समाधान

सीलिंग विवादः क्यों मचा है AAP-BJP में घमासान, केजरीवाल ने बताया ये समाधान

Highlightsडीडीए के मास्टर प्लान-2021 में रिहायशी इलाकों में कॉमर्शियल दुकानों पर रोक का प्रावधान हैदिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सीलिंग विवाद को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगेबीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

दिल्ली के कारोबारियों के दुकानों के सीलबंदी की चिंता अब राजनीतिक वर्चस्व की जंग में बदल गई है। मंगलवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच नोकझोंक हुई। दरअसल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में 20 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचा था। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने गुंडों से मरवाया। उन्होंने कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास में बुलाकर अपमानित किया।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में कहा है कि मैंने अपने बीजेपी के दोस्तों विनम्रता से बैठने का आग्रह किया। मैंने उनसे कहा कि लोकतंत्र में बैठकर बातचीत के माध्यम से विवाद का हल निकाला जा सकता है। पहले आप बैठ जाइये हम इस मुद्दे पर हम साथ बैठकर बातचीत करते हैं, लेकिन वे नहीं माने और वापस लौट गए।

केजरीवाल ने बताया सीलिंग मुद्दे का समाधान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि अगर उपराज्यपाल, बीजेपी और केंद्र सरकार चाह ले तो 24 घंटे के अंदर सीलिंग रुक सकती है। साथ ही उन्होंने इस मसले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीलबंदी से परेशान व्यापारियों से मिलने मॉडल टाउन बाजार गया था। वहां कारोबारियों ने बताया कि केंद्र सरकार से लेकर उपराज्यपाल तक चिट्ठी लिखकर थक चुके हैं। कोई समाधान नहीं मिला।


क्या है सीलिंग विवाद?

साल 2006 में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थी। उनकी सरकार में रिहायशी इलाकों में कॉमर्शियल दुकानों की सीलबंदी की कार्रवाई शुरू हुई थी। दरअसल, डीडीए के मास्टर प्लान-2021 में रिहायशी इलाकों में कॉमर्शियल दुकानों पर रोक का प्रावधान है। इस आदेश पर बवाल बढ़ता देख केंद्र सरकार साल 2006 में ही दिल्ली स्पेशल प्रोविजन बिल लाई। इस बिल के तहत तब तक बन चुकी अवैध इमारतों को सीलिंग के दायरे से बाहर कर दिया गया। अब जुलाई 2014 के बाद हुए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इससे कारोबारियों में रोष है। उनका कहना है कि उनकी जमी-जमाई दुकानें खत्म की जा रही हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि अगर डीडीए के मास्टर प्लान-2021 में बदलाव कर दिया जाए तो कारोबारियों को सीलिंग से राहत मिल सकती है। राज्यपाल अनिल बैजल का कहना है कि इस मसले पर सभी कानूनी पहलुओं को देखकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा।

Web Title: Delhi Sealing row: All you need to know, Arvind Kejriwal Manoj Tiwari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे