दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड स्थापित करने की घोषणा के बाद अब इस संबंध में पहल तेजी से शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय (DoE) के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली का शिक्षा बोर्ड DBSE रजिस्टर्ड किया जा चुका है और जल्द ही एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दी जाएगी।
इसमें तमाम विस्तृत जानकारी और रूप-रेखा मौजूद होगी। दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) स्थापित करने को लेकर 6 मार्च को दिल्ली की सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी दी थी।
पीटीआई के अनुसार शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बोर्ड को आधिकारिक तौर पर मंगलवार को रजिस्टर किया गया। 2021-22 अकादमिक सत्र के लिए दिल्ली के 20 से 25 सरकारी स्कूलों को इससे संबद्ध किया जाएगा। इस संबंध में प्रिसिपल, शिक्षकों और बच्चों के माता-पिता से विचार-विमर्श जारी है कि पहले चरण में किन स्कूलों को एफिलिएशन दिया जाए।'
अधिकारियों के अनुसार रूपरेखा भी तैयार की जा रही है और विस्तृत जानकारी के साथ नोटिफिकेशन जल्द जारी होगी। बोर्ड की एक शासकीय समिति होगी जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री करेंगे। इसकी एक कार्यकारी समिति भी होगी जो रोजमर्रा के काम देखेगी और इसका नेतृत्व सीईओ करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार दोनों समितियों में उद्योग, शिक्षा क्षेत्र, सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल आदि बतौर विशेषज्ञ जुड़े होंगे। मौजूदा समय में दिल्ली में करीब 1000 सरकारी स्कूल हैं और 1700 प्राइवेट स्कूल हैं। इसमें लगभग सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड स्थापित करने संबंधी घोषण की थी। उन्होंने कहा था कि नए शिक्षा बोर्ड के तहत छात्रों में विषय की समझ ,व्यक्तित्व विकास तथा देशभक्ति और आत्मनिर्भरता के संचार पर जोर दिया जायेगा।
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि नए शिक्षा बोर्ड के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने के लिए उन्नत तकनीक का सहारा लिया जाएगा। साथ ही योजना के अनुसार दिल्ली में निजी स्कूलों के पास डीबीएसई की मान्यता लेने का विकल्प होगा।