दिल्ली दंगे: जामिया के छात्र तन्हा की जमानत याचिका पर अब 25 फरवरी को सुनवाई होगी

By भाषा | Updated: February 5, 2021 17:39 IST2021-02-05T17:39:46+5:302021-02-05T17:39:46+5:30

Delhi riots: Jamia student Tanha's bail plea to be heard on February 25 | दिल्ली दंगे: जामिया के छात्र तन्हा की जमानत याचिका पर अब 25 फरवरी को सुनवाई होगी

दिल्ली दंगे: जामिया के छात्र तन्हा की जमानत याचिका पर अब 25 फरवरी को सुनवाई होगी

नयी दिल्ली, पांच फरवरी दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश से संबंधित एक मामले में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किये गए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तन्हा की जमानत को लेकर जल्द सुनवाई के आग्रह वाली याचिका को शुक्रवार को स्वीकार कर लिया।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल तथा न्यायमूर्ति ए जे भंभानी की पीठ ने तन्हा की याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए इसे 12 मार्च के बजाय 25 फरवरी के लिए सूचीबद्ध करने को कहा है।

अदालत ने जमानत पर जल्द सुनवाई की अनुमति देते हुए कहा कि विशेष लोक अभियोजकों अमित महाजन और अमित प्रसाद ने याचिका का विरोध नहीं किया है।

तन्हा की ओर से पेश अधिवक्ता सौजन्य शंकरन ने इस आधार पर याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था कि वह छात्र है और पहले ही 263 दिन हिरासत में बिता चुका है। तन्हा को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi riots: Jamia student Tanha's bail plea to be heard on February 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे