राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भारी गिरावट देखी गई है। दिल्ली में कोविड-19 के ताजे मामले 5,760 दर्ज किए गए। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे में 30 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण दर 11.79 फीसदी रही। इस समय दिल्ली में कोरोना के 45,140 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
बीते दिन की तुलना में आज आए नए मामले काफी कम हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण के 9,197 नए मामले आए थे। वहीं 34 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 13,510 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। रविवार को संक्रमण दर 13.32 फीसदी दर्ज की गई थी और कोरोना के 54,246 एक्टिव केस थे। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का गिरता ग्राफ अच्छे संकेत दे रहा है। हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि संक्रमण के मामलों में कमी की वजह कम टेस्ट होना है।
वहीं देश की बात करें तो कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों में करीब 8 प्रतिशत (27,469) की कमी है। वहीं इस अवधि में 439 और मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है।
ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 89 हजार 848 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है। यह कल के 17.78 प्रतिशत से ऊपर 20.75 प्रतिशत हो गया है।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 लाख से ऊपर हो गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या अब देश में 22 लाख 49 हजार 335 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में आंकड़े में 62130 की वृद्धि हुई।
वहीं, रविवार को 2 लाख 43 हजार 495 मरीज बीमारी से ठीक भी हुए। ऐसे में कोरोना से देश में अब तक 36804145 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।