नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। सोमवार को दिल्ली में 2,779 नए मामले दर्ज किए गए। यहां बीते 24 घंटे के अंदर कोविड-19 से 38 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 5,502 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 6.20 फीसदी दर्ज की गई। वहीं देश की राजधानी में 18, 729 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। बीते दिन यानि रविवार की तुलना में जहां ताजा मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़ों में वृद्धि दर्ज हुई।
दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,674 नए मामले सामने आए थे और 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 6.37 फीसदी दर्ज की गई थी। बीते दिन दिल्ली में कोविड-19 के 21,490 सक्रिय मामले थे। वहीं शनिवार को यहां 4,483 मामले सामने आए थे।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को यहां कोरोना संक्रमण के एक हजार से भी कम मामले दर्ज किए। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में बीते 24 घंटे में 960 नए केस सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई जबकि 1,837 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। मुंबई में कोरोना के 9,900 सक्रिय मामले हैं। बीते दिन कोरोना के 1,160 मामले सामने आए हैं।
वहीं देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं। यह कल के मुकाबले में 10.4 फीसदी कम हैं। एक दिन पहले कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए थे। साथ ही देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 18,31,268 रह गए हैं।