Covid-19 cases in Delhi: देश में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं। आंकडों के अनुसार, दिल्ली में आज 19,166 नए मामले दर्ज किए गए है। 17 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14,076 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इस समय यहां पर 65,806 सक्रिय मामले हैं। देश की राजधानी में संक्रमण दर 25 प्रतिशत है और अब तक 25,177 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। बीते रविवार को यहां पर 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी।
देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कोविड नियमों में और भी ज्यादा सख्ती की गई है। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि डीडीएमए ने रेस्तरां और बार को बंद करने का निर्णय लिया है, केवल पैक कराकर खाना ले जाने की अनुमति रहेगी। अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बाजारों में लोगों द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करें।
उप राज्यपाल ने कहा कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त श्रमशक्ति का पर्याप्त प्रबंध करने, टीकाकरण प्रयासों को बढ़ाने को कहा गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त जनशक्ति की पर्याप्त व्यवस्था करने और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों सहित टीकाकरण के प्रयासों को बढ़ाने की सलाह दी गई। दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे।