दिल्ली प्रदूषण: हल्की बारिश, हवा से प्रदूषण स्तर कुछ कम हुआ, अब भी ‘गंभीर’ स्तर पर एक्यूआई

By भाषा | Published: November 3, 2019 12:34 AM2019-11-03T00:34:24+5:302019-11-03T00:34:24+5:30

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई शनिवार रात आठ बजे क्रमश: 455, 432 और 429 दर्ज किया गया। शुक्रवार शाम चार बजे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 496 था।

Delhi pollution: Light rain, air pollution level decreased slightly, still AQI at 'severe' level | दिल्ली प्रदूषण: हल्की बारिश, हवा से प्रदूषण स्तर कुछ कम हुआ, अब भी ‘गंभीर’ स्तर पर एक्यूआई

दिल्ली प्रदूषण: हल्की बारिश, हवा से प्रदूषण स्तर कुछ कम हुआ, अब भी ‘गंभीर’ स्तर पर एक्यूआई

Highlightsविवेक विहार सर्वाधिक प्रदूषित रहा जहां एक्यूआई 450 था। इसके बाद आनंद विहार तथा आईटीओ में हवा की गुणवत्ता 448 मापी गयी।

देश की राजधानी और आसपास के शहरों में हवा की रफ्तार बढ़ने तथा हल्की बारिश से जहरीली धुंध से शनिवार को लोगों को थोड़ी सी राहत मिली। एक दिन पहले ही क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गयी थी और अधिकारियों ने स्कूलों को कुछ दिन तक बंद करने, सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई हल्की बारिश से शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रात आठ बजे 402 रहा जो सुबह 10 बजे 407 था। शुक्रवार शाम चार बजे एक्यूआई 484 था। हालांकि दिल्ली के 37 निगरानी केंद्रों में से 20 में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी।

विवेक विहार सर्वाधिक प्रदूषित रहा जहां एक्यूआई 450 था। इसके बाद आनंद विहार तथा आईटीओ में हवा की गुणवत्ता 448 मापी गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई शनिवार रात आठ बजे क्रमश: 455, 432 और 429 दर्ज किया गया। शुक्रवार शाम चार बजे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 496 था।

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ माना जाता है। अधिकारियों ने उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पांच रीयल इस्टेट कंपनियों के निर्माण स्थलों से एक निदेशक तथा तीन इंजीनियरों की गिरफ्तारी शामिल है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने प्रगति मैदान में जारी निर्माण कार्य में शामिल चार कंपनियों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया। उन पर निर्माण कार्यों से संबंधित एनजीटी के आदेश के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार पहले ही पांच नवम्बर तक सभी स्कूलों के बंद रहने का एलान कर चुकी है। वहीं पांच नवम्बर तक सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगी है। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा भी की है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि हवा की गति में थोड़ा सुधार है और धीरे-धीरे यह बढ़ सकती है।

रविवार से मंगलवार तक इस क्षेत्र में 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे तक हवाएं चलने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात ‘महा’ और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सात और आठ नवम्बर को बारिश होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि हालांकि हल्की बारिश होगी लेकिन यह जल रही पराली के प्रभाव को कम करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगी और प्रदूषकों को भी दूर करेगी। इस साल जनवरी से पहली बार गुरुवार रात दिल्ली में एक्यूआई ‘बेहद गंभीर’ या ‘आपात’ स्तर में पहुंचा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से होने वाले धुंए की वजह से दिल्ली के गैस चेंबर में तब्दील होने की बात कही थी। 

Web Title: Delhi pollution: Light rain, air pollution level decreased slightly, still AQI at 'severe' level

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे