सीसीटीएनएस क्रियान्वयन में दिल्ली पुलिस अव्वल रही
By भाषा | Updated: December 17, 2021 01:34 IST2021-12-17T01:34:20+5:302021-12-17T01:34:20+5:30

सीसीटीएनएस क्रियान्वयन में दिल्ली पुलिस अव्वल रही
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) के क्रियान्वयन में अन्य प्रमुख राज्यों के पुलिस बलों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित एक वार्षिक सम्मेलन में यह घोषणा की गई।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस को सीसीटीएनएस परियोजना के क्रियान्वयन में सभी प्रमुख राज्यों की पुलिस में प्रथम रैंक से सम्मानित किया गया है।’’
बिस्वाल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली पुलिस परियोजना को लागू करने वाले प्रमुख राज्यों में 98.6 प्रतिशत के समग्र स्कोर के साथ पहले स्थान पर रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।