देश दुनिया में पूरे धाम से नए साल का स्वागत किया गया। जहां एक ओर न्यू ईयर के जश्न में लोग जमकर झूम रहे थे वहीं दूसरी ओर एंड ड्राइव के मामले भी काफी संख्या में सामने आए। नए साल के स्वागत में जमकर लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर नाइट में 1700 से ज्यादा ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में चालान किए।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने न्यू ईयर नाइट में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में 1753 गाड़ियों के चालान किए इनमें से रात 12 बजे से पहले 745 चालान काटे गए जबकि रात 12 बजे के बाद 1007 चालान किए गए। पुलिस के मुताबिक इनमें 90 फीसदी युवा चालक थे जो नशे में गाड़ी चला रहे थे।