द्वारका में आश्रय गृह से लापता 10 लड़कियों का पता लगा रही है दिल्ली पुलिस

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:02 IST2021-07-02T20:02:04+5:302021-07-02T20:02:04+5:30

Delhi Police is tracing 10 girls missing from shelter home in Dwarka | द्वारका में आश्रय गृह से लापता 10 लड़कियों का पता लगा रही है दिल्ली पुलिस

द्वारका में आश्रय गृह से लापता 10 लड़कियों का पता लगा रही है दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि वहे यहां द्वारका से एक महीने पहले निकली 10 लड़कियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चला रही है।

इन 10 लड़कियों के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए अंग्रेजी समाचार-पत्रों में प्रकाशित एक विज्ञापन में गलती से उन्हें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा संचालित बाल गृह का निवासी बता दिया गया था।

डीएमआरसी ने स्पष्ट किया कि संगठन द्वारा संचालित बाल गृहों में केवल लड़के रहते हैं।

इसने कहा, “दिल्ली पुलिस द्वारा तीस हजारी में कथित तौर पर डीएमआरसी बाल गृह से अगवा की गई लड़कियों के संबंध में एक विज्ञापन जारी किया गया था। यह साफ किया जाता है कि सलाम बालक ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे बाल गृहों में केवल लड़के रहते हैं और वहां कोई लड़की नहीं रहती है। इसलिए, डीएमआरसी के बाल गृह का इस घटना के साथ किसी तरह से कोई संबंध नहीं है।”

पुलिस के मुताबिक, 12 लड़कियों को कमला मार्केट पुलिस थाने की टीम ने 13 मार्च को जीबी रोड में एक विला से छुड़ाया था। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था और इन सभी लड़कियों को बाल कल्याण समिति (पूर्व) के निर्देशों पर द्वारका में आश्रय गृह में रखा गया था।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, “24 मई को, सभी 12 लड़कियां इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित आश्रय गृह से एक्जॉस्ट पंखे के हिस्से को तोड़कर निकल गईं थी। दो को चोटें आईं थी और 10 भाग निकलने में कामयाब रहीं।”

डीसीपी ने बताया, “इस घटना में, द्वारका पुलिस थाना,सेक्टर 23 में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इन लड़कियों की तलाश के मकसद से, समाचार-पत्रों में एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।”

पुलिस ने बताया कि ये सभी महिलाएं 20 से 26 आयु वर्ग की बताई जा रही हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन दो महिलाओं को चोटें आईं, उन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनपर किसी की तरफ से कोई दबाव नहीं था लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश इसलिए की क्योंकि वे आश्रय गृह में रहना नहीं चाहती थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police is tracing 10 girls missing from shelter home in Dwarka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे