दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी हत्या मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी

By भाषा | Updated: February 13, 2021 23:47 IST2021-02-13T23:47:12+5:302021-02-13T23:47:12+5:30

Delhi Police handed over investigation of Mangolpuri murder case to crime branch | दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी हत्या मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी

दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी हत्या मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी

नयी दिल्ली,13 फरवरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा हत्या किए जाने के मामले में पांचवें आरोपी के गिरफ्तार होने के एक दिन बाद इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को करने के लिये कहा गया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस घटना को लेकर कुछ समूहों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को शर्मा के परिवार से मुलाकात कर उन्हें 5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की थी, साथ ही दावा किया था कि शर्मा भी राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के काम से जुड़े थे।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने दावा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान संग्रह कार्य में शामिल होने के कारण शर्मा की हत्या की गई है।

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हत्या के लिए किसी भी सांप्रदायिक कोण से इनकार किया है और कहा कि जन्मदिन की पार्टी में लड़ाई के बाद शर्मा की हत्या कर दी गई थी, जो एक कारोबारी दुश्मनी के कारण हुई थी।

अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा कि आगे की जांच के लिए मामले को अपराध शाखा को सौंपा गया है।

फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम ने भी मंगोलपुरी में अपराध स्थल का दौरा किया और मौके से वैज्ञानिक, जैविक, भौतिक और यांत्रिक साक्ष्य एकत्र किए।

एफएसएल के एक अधिकारी ने कहा, "हमारी पांच सदस्यीय टीम ने अपराध स्थल का दौरा कर वैज्ञानिक, जैविक, भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए, जिसमें घटना के खून के धब्बे और इलेक्ट्रॉनिक फुटेज शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "एकत्रित साक्ष्य को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम को सौंप दिया गया, जो मामले की जांच कर रही है। संबंधित मामले के जांच अधिकारी फिर विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला में संगृहित साक्ष्य जमा करेंगे।"

अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए, शर्मा की मां राधा ने कहा कि वह उस समुदाय के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वह चाहती हैं कि उनके बेटे के हत्यारों को फांसी दी जाए।

उसने कहा, "हम उनके (आरोपी) परिवार को जानते हैं और दोस्त थे। लेकिन छह महीने पहले, पैसे को लेकर कुछ झगड़ा हुआ था। मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं अपने बच्चे के लिए न्याय चाहती हूं। आरोपी को फांसी दी जानी चाहिए। मैं उस समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि केवल उनके परिवार के खिलाफ हूं।”

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को युवक और आरोपी जन्मदिन पार्टी पर गए थे और वहां पर उनके बीच रोहिणी में उनकी खाने पीने की दुकानों को ले कर कुछ विवाद हो गया।

रिंकू शर्मा लैब तकनीशियन के पद पर काम करता था।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान उन्होंने एक दूसरे से मारपीट भी और धमकी दी और पार्टी से चले गए। कुछ दिन पहले भी उनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बहस्पतिवार को कहा था कि बाद में चार लोग शर्मा के घर पर पहुंचे जहां वह अपने बड़े भाई के साथ बाहर ही खड़ा था और उनके हाथ में डंडे थे। दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने शर्मा पर चाकू से वार किया और फरार हो गए।

शर्मा के भाई मन्नू (19) ने हालांकि आरोप लगाया कि रिंकू शर्मा की इसलिए हत्या की गई क्योंकि वह राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा था।

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में कोई सांप्रदायिक कोण होने के आरोप को खारिज किया है और कहा कि कारोबारी रंजिश के चलते जन्मदिन की पार्टी में झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि अब तक ताजुद्दीन, जाहिद, मेहताब और दानिश और इस्लाम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police handed over investigation of Mangolpuri murder case to crime branch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे