आत्महत्या का प्रयास करने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की अस्पताल में मौत

By भाषा | Updated: August 18, 2021 19:23 IST2021-08-18T19:23:38+5:302021-08-18T19:23:38+5:30

Delhi Police constable who attempted suicide dies in hospital | आत्महत्या का प्रयास करने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की अस्पताल में मौत

आत्महत्या का प्रयास करने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की अस्पताल में मौत

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की बुधवार को यहां के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। कांस्टेबल ने दो दिन पहले कथित रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल राकेश (35) पूर्वी मार्ग पर स्थित पुलिस पिकेट पर तैनात था। अधिकारियों ने बताया कि राकेश ने सोमवार सुबह अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने सिर में कथित तौर पर गोली मार ली थी। पुलिस ने बताया कि इसके तुरंत बाद उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था और उसकी स्थिति नाजुक थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) आई पी सिंह ने बताया कि बुधवार को उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कांस्टेबल ने सूचित किया था उसकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि राकेश 2010 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुआ था। वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police constable who attempted suicide dies in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे