इमोशन ठीक हैं, पर हर कहीं नहीं, कनॉट प्लेस में इमोशनल कहानी सुनाकर किया बेहोश, जेबें साफ करके चलता बना

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 15, 2019 02:53 PM2019-05-15T14:53:13+5:302019-05-15T14:53:13+5:30

सुधीर पिघल गए, फ्रूटी पी ली। फ्रूटी पीने के बाद क्या हुआ वह नहीं जानते। वह बेहोश हो गए थे। जब आंख खुली तो पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने पुलिस को बयान दर्ज कराया। सुधीर ने बताया कि उनका बैग गायब है, जिसके बैंक संबंधी कई दस्तावेज, कई क्रेडिट कार्ड, कुछ पैसे और मोबाइल फोन थे।

delhi police connaught circus emotional story cash debit card lost | इमोशन ठीक हैं, पर हर कहीं नहीं, कनॉट प्लेस में इमोशनल कहानी सुनाकर किया बेहोश, जेबें साफ करके चलता बना

चोर उसका सारा सामान और जेबें साफ करके चलता बना।

Highlightsआरोपी ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी, घड़ी भी निकाल ली थी। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी जहरखुरानी करने वाले की कोई जानकारी नहीं मिली है।शनिवार को हनुमान मंदिर आए थे। दर्शन करने के बाद शिवाजी स्टेडियम से बस पकड़ी। उनके बैठते ही बस में दूसरा युवक पास आकर बैठ गया।

कनॉट प्लेस इलाके में एक चोर ने एक युवक को इमोशनल कहानी सुनाकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं। फिर बातों-बातों में इस नए दोस्त को फ्रूटी पिला दी। इसके कुछ ही मिनट में वह बेहोश हो गया। इसके बाद चोर उसका सारा सामान और जेबें साफ करके चलता बना।

जब नए दोस्त को होश आया, तो वह अस्पताल के बेड पर पड़ा था। सूचना पुलिस को दी गई। कनॉट प्लेस पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, पीतमपुरा के सुधीर कपूर केनरा बैंक से रिटायर्ड हैं।

शनिवार को हनुमान मंदिर आए थे। दर्शन करने के बाद शिवाजी स्टेडियम से बस पकड़ी। उनके बैठते ही बस में दूसरा युवक पास आकर बैठ गया। युवक ने सुधीर से बातचीत शुरू की और इमोशनल कहानियां सुनाकर दोस्ती की। फिर अपने बैग से फ्रूटी का पैकेट निकालकर सुधीर की तरफ बढ़ाया।

सुधीर ने बीमार होने की बात कहकर मना किया, लेकिन फिर इस युवक ने इमोशनल कहानी सुनानी शुरू कर दी। युवक ने कहा कि आज उसका बर्थडे है और उसका बाप उसे बहुत मारता-पीटता है। उसकी मां मर चुकी है। उसने बुजुर्ग सुधीर से उनका आशीर्वाद मांगा।

सुधीर पिघल गए, फ्रूटी पी ली। फ्रूटी पीने के बाद क्या हुआ वह नहीं जानते। वह बेहोश हो गए थे। जब आंख खुली तो पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने पुलिस को बयान दर्ज कराया। सुधीर ने बताया कि उनका बैग गायब है, जिसके बैंक संबंधी कई दस्तावेज, कई क्रेडिट कार्ड, कुछ पैसे और मोबाइल फोन थे।

आरोपी ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी, घड़ी भी निकाल ली थी। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी जहरखुरानी करने वाले की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Web Title: delhi police connaught circus emotional story cash debit card lost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे