नयी दिल्ली, नौ फरवरी दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने मंगलवार को चाणक्यपुरी के एक अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि श्रीवास्तव को प्राइमस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में टीका लगाया गया।
कोविड-19 रोधी टीका लेने वाले लोगों की संख्या दिल्ली में कुछ दिन पहले ही एक लाख के पार हो गई है, जिनमें से ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी हैं। अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को अब टीका लगाने का अभियान शुरू हो चुका है, जिनमें से पुलिस, नागरिक सुरक्षा कर्मी, दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी समेत अन्य शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।