दिल्लीः पुलिस आयुक्त ने अफसरों को आतंकवाद रोधी कदमों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:07 IST2021-07-03T22:07:26+5:302021-07-03T22:07:26+5:30

Delhi: Police Commissioner asks officers to focus on counter-terrorism measures | दिल्लीः पुलिस आयुक्त ने अफसरों को आतंकवाद रोधी कदमों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा

दिल्लीः पुलिस आयुक्त ने अफसरों को आतंकवाद रोधी कदमों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा

नयी दिल्ली, तीन जुलाई दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को अपनी पहली अपराध समीक्षा बैठक की और बल को स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकवाद रोधी कदमों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि पुलिस प्रमुख ने सभी पुलिस उपायुक्तों को होटलों और अतिथि गृहों के निरीक्षण, किराएदारों और घरेलू सहायकों के सत्यापन संबंधी कार्य को तेज करने और पुरानी कारों की खरीद-बिक्री से जुड़े लोगों तथा साइबर कैफे की जांच करने का निर्देश दिया।

पुलिस आयुक्त ने सूचना जुटाने और संदिग्ध तथा नापाक गतिविधियों को लेकर सतर्कता बरतने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से ‘आंख और कान’ योजना को नए सिरे से शुरू करने को भी कहा।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने पुलिस उपायुक्तों से सभी सार्वजनिक स्थलों पर कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा।

बालाजी श्रीवास्तव ने एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Police Commissioner asks officers to focus on counter-terrorism measures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे