दिल्ली पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 29, 2021 18:29 IST2021-08-29T18:29:55+5:302021-08-29T18:29:55+5:30

Delhi Police arrests one person in investment fraud of Rs 3.5 crore | दिल्ली पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

धन पर आकर्षक अदायगी का वादा कर अपनी निवेश योजनाओं में लोगों से निवेश करा कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) आर. के. सिंह ने बताया कि आरोपी मुरारी कुमार श्रीवास्तव को बिहार के सीतामढ़ी जिले के हुमायूंपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि 38 लोगों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि ‘प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी और उसके निदेशकों ने कंपनी की ओर से पेश की जा रही विभिन्न योजनाओं में उनसे निवेश करा धोखाधड़ी की। अधिकारी ने बताया कि करीब 531 पीड़ितों ने इन योजनाओं में निवेश किया था। कंपनी के निदेशकों ने करीब 3.5 करोड़ रुपये की राशि जमा की और निवेशकों को धोखा देकर फरार हो गये। श्रीवास्तव अपने परिचितों के साथ मिलकर पहाड़गंज से कंपनी चलाता था और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को निशाना बनाता था। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर रकम नकदी में ली गई थी। यहां से फरार होने से पहले उसने अपना घर भी बेच दिया था। अपराध में शामिल उसके अन्य साथियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police arrests one person in investment fraud of Rs 3.5 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे