दिल्लीः लालकिले के पास स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में हुए कई खुलासे

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 7, 2018 04:58 PM2018-09-07T16:58:59+5:302018-09-07T16:59:43+5:30

'परवेज के भाई को इस साल जनवरी में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। शुरुआत में वो हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था लेकिन बाद में उसने आईएसजेके ज्वॉइन कर लिया।

Delhi: Parvez and Jamshed, two terrorists of ISJK who were arrested by Special Cell of Delhi Police | दिल्लीः लालकिले के पास स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में हुए कई खुलासे

दिल्लीः लालकिले के पास स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार किए दो संदिग्ध आतंकी, पूछताछ में हुए कई खुलासे

नई दिल्ली, 7 सितंबरः पुरानी दिल्ली इलाके से स्पेशल सेल टीम दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी ने बताया कि बीती रात जामा मस्जिद बस स्टॉप के पास दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम परवेज़ और जमशेद है। वो आईएसजेके के सदस्य हैं। दोनों आतंकियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वो हथियों के साथ कश्मीर जा रहे थे। उनके पास से 2 पिस्टल, कुछ गोलियां और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।


डीसीपी के मुताबिक, 'परवेज के भाई को इस साल जनवरी में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। शुरुआत में वो हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था लेकिन बाद में उसने आईएसजेके ज्वॉइन कर लिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली उनके निशाने पर नहीं था। वो सिर्फ आईएसजेके नेता आदिल ठोकर का आदेश मान रहे थे।'


बताया जा रहा है कि उनके पास से मिले हथियार यूपी से मंगवाए थे। ये दोनों कश्मीर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाना था।

 

Web Title: Delhi: Parvez and Jamshed, two terrorists of ISJK who were arrested by Special Cell of Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे