कांग्रेस और विपक्ष की दूसरी पार्टियों ने मंगलवार को एक साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद किया गया। विपक्ष ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, 'चौकीदारों ने देश से गद्दारी की। 31 दिसंबर, 2016 के बाद बड़े पैमाने पर पैसा बदला गया और गरीबों की कमाई लूटी गई।' कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस काम में बैंकों की भी मिलीभगत रही।
विपक्षी पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वी़डियो भी दिखाया और आरोप लगाया कि एक बीजेपी कार्यकर्ता ने नोटबंदी के बाद 40 प्रतिशत कमीशन पर बंद हुए नोटों को बदलवाने का प्रस्ताव दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि ऐसा अहमदाबाद में हुआ। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के अहदम पटेल और कपिल सिब्बल समेत गुलाम नबी आजाद, आरजेडी के मनोज झा और शरद यादव भी मौजूद थे।