दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने की घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के..!
बता दें कि दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने की खबर सामने आ रही है। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। सूचना मिलने तक दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि पांच दिनों पहले पश्चिमी दिल्ली में लॉरेंस रोड पर स्थित जूता निर्माण फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लग गई थीं । दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने बताया था कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर मिली और दमकल की 26 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया था।
इसके अलावा इसी दिन दिल्ली के उत्तम नगर स्थित एक घर में आग लगने से एक लड़की सहित चार लोग झुलस गए थे। दिल्ली दमकल विभाग (डीएफएस) को सोमवार देर रात 12 बजे आग लगने की जानकारी मिली थीं। अधिकारियों ने बताया कि गैस सिलेंडर लीक होने से विस्फोट हुआ होगा और इससे आग लगी थीं।