Delhi-NCR Weather Today: सुबह की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत, IMD ने उत्तर भारत समेत कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

By अंजली चौहान | Updated: August 14, 2025 07:46 IST2025-08-14T07:44:52+5:302025-08-14T07:46:29+5:30

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव हो गया। आईएमडी ने मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

Delhi-NCR Today Morning rain brings IMD issues alert | Delhi-NCR Weather Today: सुबह की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत, IMD ने उत्तर भारत समेत कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: सुबह की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत, IMD ने उत्तर भारत समेत कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। गुरुवार, 14 अगस्त की सुबह बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है लेकिन इसी के साथ आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। मौसम अपडेट के अनुसार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

IMD ने गुरुवार सुबह एक बुलेटिन में कहा, "अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में ज़्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।" 

वर्तमान तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस है। IMD के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम 32-34 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में हुई भारी बारिश के कुछ दिनों बाद यह ताज़ा बारिश हुई है, जिसके कारण मंगलवार को कई उड़ानें देरी से और रद्द भी हुईं।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अलावा, आईएमडी ने अगले कुछ घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Web Title: Delhi-NCR Today Morning rain brings IMD issues alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे