Delhi-NCR Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दवा की दुकानों पर मास्क-सैनिटाइजर की किल्लत

By भाषा | Published: March 4, 2020 07:59 PM2020-03-04T19:59:39+5:302020-03-04T19:59:39+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इससे पहले 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी।

Delhi-NCR Coronavirus: Mask-sanitizer shortage at chemists amid rising cases of corona virus | Delhi-NCR Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दवा की दुकानों पर मास्क-सैनिटाइजर की किल्लत

खान मार्केट जैसे पॉश इलाके में भी किसी दवा दुकानदार के पास सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हैं। 

Highlightsहैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क की किल्लत देखने को मिल रही है। जिन दुकानों में मास्क उपलब्ध हैं वे दोगुने दाम पर बेच रहे हैं।

कोरोना वायरस फैलने के बीच राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में दवा की दुकानों पर हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क की किल्लत देखने को मिल रही है। कई क्षेत्रों में स्थित दवा की दुकानों में सैनिटाइजर और मास्क का भंडार खत्म हो गया है और पिछले कुछ दिन में इन वस्तुओं की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण उत्पादक दुकानों में आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।

जिन दुकानों में मास्क उपलब्ध हैं वे दोगुने दाम पर बेच रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक विक्रेता ने कहा, “पिछले दो महीने में हैंड सैनिटाइजर और मास्क की मांग सामान्य थी लेकिन जब से दिल्ली में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है, इन वस्तुओं की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।”

साधारण तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रांड जैसे डिटोल और हिमालया के सैनिटाइजर बहुत सी दुकानों पर उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि कुछ दुकानों पर मेडिकल हैंड रब उपलब्ध हैं जिनका मूल्य दो सौ से छह सौ रुपए के बीच है।

डेढ़ सौ रुपए के मास्क की कीमत बढ़कर तीन सौ रुपए हो जाने के बारे में पूछे जाने पर एक दुकानदार ने कहा, “जब मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो हम क्या करें?” खान मार्केट जैसे पॉश इलाके में भी किसी दवा दुकानदार के पास सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हैं। 

Web Title: Delhi-NCR Coronavirus: Mask-sanitizer shortage at chemists amid rising cases of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे