पश्चिमी दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मंत्री कैलाश गहलौत को बीजेपी के अजीत सिंह को हरा दिया। अजीत सिंह को 5986 मतों से शिकस्त देकर कैलाश गहलोत ने जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी (AAP) के कैलाश गहलोत ने पिछली बार इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रत्याशी भरत सिंह को हराकर चुनाव जीता था। इन दोनों के बीच मुकाबला काफी करीबी रहा था और अंत में कैलाश गहलोत को 1555 वोट से विजयी मिली।
यहां जानें Delhi Vidhan Sabha Result Live Result का लेटेस्ट अपडेट्स...
Delhi Najafgarh Vidhan Sabha Result Live Update: यहां देखें लाइव अपडेट
- पिछड़ने के बाद कैलाश गहलोत की दमदार वापसी। अब कैलाश गहलोत 1115 वोटों से आगे निकल गए हैं।
-अजीत सिंह खरखरी लगातार आगे चल रहे हैं। वहीं कैलाश गहलोत अभी भी पीछे हैं।
-अजीत सिंह खरखरी अपनी बढ़त को जारी रखा है। हालांकि, कैलाश गहलोत अभी भी वापसी कर सकते हैं।
-दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी 70 सीटों के रुझान आ गए हैं। चुनाव आयोग के रुझानों में आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी ने 18 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
-कांग्रेस की हालत इस चुनाव में बेहद खराब दिखाई पड़ रही है। खाता खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। एक भी सीट ऐसा नहीं है जहां कांग्रेस का कोई नेता लीड कर रहा हो।
-नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी को पछाड़कर बीजेपी के अजीत सिंह खरखड़ी आगे हो गए हैं। शुरुआत में पिछड़ने के बाद बीजेपी ने वापसी की है।
- कैलाश गहलोत अभी भी आगे चल रहे हैं। कैलाश गहलोत को बीजेपी की ओर से अजीत सिंह खरखरी से जोरदार टक्कर मिल रही है।
-रुझानों में आम आदमी पार्टी काफी आगे निकल चुकी है। आम आदमी पार्टी 56 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि, बीजेपी भी कुछ सीटों पर आगे है।
- नजफगढ़ से फिलहाल आम आदमी पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं। कैलाश गहलोत आप सरकार में मंत्री हैं। शुरुआत में वह पीछे थे, लेकिन अब आगे चल रहे हैं।
दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम लागू कराने को लेकर कई बार सुर्खियों में आने वाले कैलाश गहलोत को अपनी जीत का पूरा भरोसा था। विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे की बात करें तो कैलाश गहलोत को कुल 55,598 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी की ओर से अजीत सिंह खरखरी सबसे बड़े दावेदार के रूप में कैलाश गहलोत के सामने खड़े हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में खरखरी को 39,462 मिले थे। लेकिन इस बार उन्हें अपनी जीत की पूरी उम्मीद थी। खरखरी ने अपने बयान में साफ कहा था कि दिल्ली की जनता सरकार से दुखी है और वह इस बार चुनाव में बीजेपी का साथ देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जबकि कांग्रेस की बात करें तो साहब सिंह नजफगढ़ विधानसभा सीट से रेस में थे। पिछली बार यहां से कांग्रेस की ओर से जय किशान शर्मा ने चुनाव लड़ा था, जिन्हें 8,180 वोट मिले थे, जो कुल किए गए मतों का 5.09% था।