दिल्ली: गोलीबारी की घटना पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- जामिया के छात्रों पर जुल्म कर रही है मोदी सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2020 12:24 PM2020-02-03T12:24:53+5:302020-02-03T12:24:53+5:30

सोमवार को  बजट सत्र प्रारंभ होते ही विपक्षी सांसदों ने जामिया व शाहीन बाग में लगातार हो रहे गोलीबारी मामले में हंगामा करते हुए कहा कि गोली मारना बंद करो, देश तोड़ना बंद करो।

Delhi: MP Asaduddin Owaisi said on firing incident- Government is committing atrocities on the students of Jamia | दिल्ली: गोलीबारी की घटना पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- जामिया के छात्रों पर जुल्म कर रही है मोदी सरकार

ओवैसी ने कहा हम जामिया के छात्रों के साथ हैं

Highlightsकांग्रेस, तृणमूल, वाम दल, राजद और अन्य विपक्षी दलों ने राज्यसभा में इन मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर पहले से ही स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था।लोकसभा में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेता ने भी स्थगन नोटिस देने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर हंगामा किया।

विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद में सीएए और एनआरसी व जामिया व शाहीन बाग में 3 बार हुई गोलीबारी को लेकर सरकार की घेराबंदी की। इस दौरान विपक्षी नेता नेरबाजी करते रहे। अनुराग ठाकुर जब सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसदों ने गोली मारना और देश देश तोड़ना बंद करो के नारे लगाए। इसी बीच सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जामिया के छात्रों पर जुल्म कर रही है मोदी सरकार। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जामिया की बेटियों को पुलिस मार रही है। छात्र अपना आंख खो दे रहे हैं। हम जामिया के तमाम छात्रों के साथ हैं।

बता दें कि सोमवार को  बजट सत्र प्रारंभ होते ही विपक्षी सांसदों ने जामिया व शाहीन बाग में लगातार हो रहे गोलीबारी मामले में हंगामा करते हुए कहा कि गोली मारना बंद करो, देश तोड़ना बंद करो। इसके अलावा, कांग्रेस, तृणमूल, वाम दल, राजद और अन्य विपक्षी दलों ने राज्यसभा में इन मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर पहले से ही स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत "एनजीआर-एनआरसी को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बाद प्रस्तावित करने के कारण मौजूदा स्थिति" के तहत व्यावसायिक नोटिस को निलंबित कर दिया है। उधर, लोकसभा में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेता ने भी स्थगन नोटिस देने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर हंगामा किया।

English summary :
Delhi: MP Asaduddin Owaisi said on firing incident- Government is committing atrocities on the students of Jamia


Web Title: Delhi: MP Asaduddin Owaisi said on firing incident- Government is committing atrocities on the students of Jamia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे