दिल्लीः विद्यार्थियों को वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा देगा अति आधुनिक फिजिक्स लैब, छात्रों को काफी फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2022 20:33 IST2022-03-02T20:32:53+5:302022-03-02T20:33:44+5:30

लैब में विश्व स्तर की अति आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा के विकास के पर्याप्त अवसर मिल सकें।

Delhi Modern physics lab inspire students become scientists benefit lot | दिल्लीः विद्यार्थियों को वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा देगा अति आधुनिक फिजिक्स लैब, छात्रों को काफी फायदा

छात्रों को चाहिए कि वह इस लैब का पूरा फायदा उठाएं।

Highlightsदेश को एक से बढ़कर एक सफलताएं दिलाई।आधुनिक फिजिक्स लैब से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा।

नई दिल्लीः विद्यार्थियों को वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फिजिक्स की आधुनिक लैब का शुभारंभ किया गया।

 

इसका शुभारंभ प्रख्यात शिक्षाविद नेशनल अवार्डी डी. के. पाण्डेय, सीबीएसई गवर्निंग बॉडी की सदस्य प्रधानाचार्या डॉ. वंदना टंडन और कमल मॉडल स्कूल के चेयरमैन डॉ. वी. पी. टंडन ने किया। प्रधानाचार्या डॉ. वंदना टंडन और डॉ. वी. पी. टंडन ने बताया कि इस लैब में विश्व स्तर की अति आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा के विकास के पर्याप्त अवसर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी एसएलबी की लॉन्चिंग में फेल हो गए थे। लेकिन उन्होंने उसे विफलता नहीं माना, बल्कि उससे सीखा, जिसके बाद उन्होंने देश को एक से बढ़कर एक सफलताएं दिलाई।

डॉ. वंदना टंडन ने बताया कि आधुनिक फिजिक्स लैब से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा, साथ ही छात्रों को संस्थान की ओर से रिसर्च के लिए सुविधा भी दी जाएगी। वहीं, इस अवसर पर नेशनल अवार्डी डी. के. पाण्डेय ने कहा कि प्रयोग और बार-बार प्रयोग सफलता की कुंजी होते हैं। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह इस लैब का पूरा फायदा उठाएं।

Web Title: Delhi Modern physics lab inspire students become scientists benefit lot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे