Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 5 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, 14 अगस्त से स्टेशनों पर पार्किंग रहेंगे बंद

By आजाद खान | Updated: August 13, 2023 08:57 IST2023-08-13T08:24:35+5:302023-08-13T08:57:14+5:30

बता दें कि दिल्ली मेट्रो की बाकी सेवाएं सामान्य रूप से चलेगी। केवल ऊपर बताए गए बदलाव को ही ध्यान में रखा जाएगा।

Delhi Metro will run from 5 am on Independence Day 2023 parking will remain closed at stations from August 14 | Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 5 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, 14 अगस्त से स्टेशनों पर पार्किंग रहेंगे बंद

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsस्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एक एलान किया है। डीएमआरसी ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 5 बजे मेट्रो चलेगी। यही नहीं 14 अगस्त से स्टेशनों पर पार्किंग भी नहीं होगी और सुरक्षा के लिए इसे बंद रखा जाएगा।

नई दिल्ली: देश भर में 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां काफी तेजी से चल रही है और इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था साथ ही लोगों को कुछ तकलीफ न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने यह एलान किया है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मेट्रो की सेवाएं अपने सामान्य समय से जल्दी शुरू होगी। 

दिल्ली मेट्रो ने एलान स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर किया है। यही नहीं 14 अगस्त को लेकर भी कुछ नियम जारी किए है। बता दें कि 15 अगस्त यानी मंगलवार को पूरे देश में बड़े ही धूमधान से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन स्कूल और ऑफिसों में कई आयोजन भी किए जाएंगे। 

दिल्ली मेट्रो ने क्या एलान किया है

डीएमआरसी के अनुसार, 15 अगस्त 2023 यानी मंगलवार मेट्रो की सेवाएं सुबह छह बजे शुरू हो जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाली यात्रियों को उसमें भाग लेने में कोई दिक्कत न हो। यही नहीं 15 अगस्त की सुबह छह बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी। 

14 अगस्त से बंद रहेगी स्टेशनों पर पार्किंग

यही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने स्टेशनों पर पार्किंग को भी बंद रखने का एलान किया है। ऐसे में सोमवार यानी 14 अगस्त, 2023 सुबह छह बजे से मंगलवार यानी 15 अगस्त, 2023 को दोपहर दो बजे तक स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। 

बता दें कि ऊपर बताए गए दिल्ली मेट्रो की सुविधा में ही केवल बदलाव किए गए है और बाकि की सर्विस सामान्य रूप से चलेगी। यही नहीं यात्रियों को किसी किस्म की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। 

13 अगस्त से ये रास्ते रहेंगे बंद

बता दें कि 13 अगस्त यानी आज से इन रास्तों पर भी गाड़ियों की आवाजही पर रोक लग जाएगी। ऐसे में जिन रास्तों से जाने पर रोक लगेगी, वे रास्ते ये हैं- दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी मुखर्जी मार्ग , फाउंटेन चौक से लाल किले तक चांदनी चौक रोड, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक बाहरी रिंग रोड।
 

Web Title: Delhi Metro will run from 5 am on Independence Day 2023 parking will remain closed at stations from August 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे