G20 Summit: दिल्ली मेट्रो ने दी अहम जानकारी, इन स्टेशनों से सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा, जानिए डिटेल्स

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 6, 2023 02:42 PM2023-09-06T14:42:25+5:302023-09-06T14:43:57+5:30

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं तीन दिन यानी आठ, नौ और 10 सितंबर को टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे से शुरू होंगी। सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी।

Delhi Metro services to start from 4 am on all lines G20 Summit | G20 Summit: दिल्ली मेट्रो ने दी अहम जानकारी, इन स्टेशनों से सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा, जानिए डिटेल्स

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर परदिल्ली मेट्रो ने एक अहम जानकारी साझा कीआठ से 10 सितंबर तक सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेन सेवा सुबह चार बजे शुरू होगी

G20 Summit: राजधानी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर हैं। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो ने एक अहम जानकारी साझा की है। दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेन सेवा सुबह चार बजे शुरू होगी। 

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि इसके अलावा, उच्चतम न्यायालय, पटेल चौक और आर के आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा आठ सितंबर सुबह चार बजे से 11 सितंबर दोपहर तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ड्यूटी देने वाले अधिकारियों, सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात लोगों और पुलिस जवान और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।

जी20 शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होगा। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं तीन दिन यानी आठ, नौ और 10 सितंबर को टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी और इसके बाद सामान्य दिनों की समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी।

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकी संगठन किसी नापाक मंसूमें में कामयाब न हो पाएं इसके लिए राजधानी दिल्ली को एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा में कम से कम 130,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। भारत 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं की मेजबानी करने जा रहा है।  इसके लिए भारतीय सेना, एनएसजी, स्पेशल फोर्सेज, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, वायुसेना और तमाम एंजेंसियों ने ऐसी पुख्ता तैयारी की है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा लगभग 130,000 सुरक्षाकर्मियों द्वारा की जाएगी, जिसमें 80,000 दिल्ली पुलिस के जवान भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के लगभग 45,000 कर्मी विशेष नीले रंग की पोशाक में में होंगे। 45,000 में ऐसे कमांडो भी शामिल हैं जो हेलीकॉप्टरों को मार गिरा सकते हैं और जो सटीक ड्राइविंग कौशल के साथ निजी सुरक्षा अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे।

भारतीय वायु सेना दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में एकीकृत एयरोस्पेस रक्षा के लिए व्यापक उपाय तैनात करेगी। वायुसेना, भारतीय सेना, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ, किसी भी हवाई खतरे को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी। लगभग 400 अग्निशामक कर्मी भी अलर्ट पर रहेंगे। 

Web Title: Delhi Metro services to start from 4 am on all lines G20 Summit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे