दिल्ली: पूर्व विधायक अल्का लांबा को धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 10, 2021 14:17 IST2021-08-10T14:17:10+5:302021-08-10T14:17:10+5:30

Delhi: Man arrested for threatening former MLA Alka Lamba and using abusive language | दिल्ली: पूर्व विधायक अल्का लांबा को धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: पूर्व विधायक अल्का लांबा को धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 अगस्त दिल्ली कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा को कथित तौर पर धमकी देने और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को लांबा की ओर से ईमेल के जरिए शिकायत मिली थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक व्यक्ति उनके खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।

लांबा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सोमवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की और बाद में ईमेल के जरिए शिकायत की। लांबा ने कहा, ‘‘ उन्हें सांप्रदायिक मानसिकता के इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जो खुलेआम महिलाओं को धमकी देते हैं और सौहार्द्र बिगाड़ते हैं।’’ उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में भी ये ऐसा करते रहेंगे।

लांबा ने कहा कि वह सभी लड़कियों और महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि वे ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ निडर होकर आवाज़ उठाएं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 259 (क) और 509 के तहत कोटला मुबारकपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे उसके घर से हिरासत में लिया। उसकी पहचान उत्तम नगर के मटियाला गांव के रहनेवाले विकास शेहरावत के रूप में हुई है। गाजियाबाद के मसुरी पुलिस थाने में दर्ज एक शिकायत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 मार्च को इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Man arrested for threatening former MLA Alka Lamba and using abusive language

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे