दिल्ली : ओखला इलाके में फैक्टरी में आग लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:24 IST2021-10-10T21:24:24+5:302021-10-10T21:24:24+5:30

Delhi: Man arrested for setting fire to factory in Okhla area | दिल्ली : ओखला इलाके में फैक्टरी में आग लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली : ओखला इलाके में फैक्टरी में आग लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में एक धागे की फैक्टरी में कथित तौर पर नशे की हालत में आग लगाने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक ओखला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लगने की यह घटना शुक्रवार को हुई। आरोपी ने इसके अलावा एक ट्रक और एक ऑटो रिक्शा को भी आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत ओखला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्ति फैक्टरी परिसर में घूमते देखे गए। पुलिस ने उनमें से एक की पहचान ओखला फेज-2 के गुलफाम के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गुलफाम ने खुलासा किया कि वह वहां एक सहयोगी के साथ मौजूद था और वे दोनों नशे की हालत में थे। एक कार वहां पहुंची और उसमें सवार ने अपने दोस्त से बात की, जिसने फिर गुलफाम को फैक्टरी में आग लगाने के लिए कहा। कार में सवार शख्स ने गुलफाम को इसके बदले दो दिनों के भीतर रुपये देने का आश्वासन दिया।

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Man arrested for setting fire to factory in Okhla area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे