Delhi Lok Sabha Election Results: बीजेपी की क्लीन स्वीप, मनोज तिवारी की हैट्रिक, बुरी तरह हारे कन्हैया कुमार

By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 19:32 IST2024-06-04T19:28:23+5:302024-06-04T19:32:56+5:30

Delhi Lok Sabha Election Results: दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर बीजेपी ने क्लीन स्विप कर लिया है। खास बात यह है कि साल 2014, 2019 और 2024 में तीसरी बार लगातार बीजेपी ने क्लीन स्विप किया है।

Delhi Lok Sabha Election Results live updates MANOJ TIWARI BANSURI SWARAJ KANHAIYA KUMAR | Delhi Lok Sabha Election Results: बीजेपी की क्लीन स्वीप, मनोज तिवारी की हैट्रिक, बुरी तरह हारे कन्हैया कुमार

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में तीसरी बार सभी सात लोकसभा सीट जीतने में बीजेपी कामयाब मनोज तिवारी ने जीत की लगाई हैट्रिक इंडिया गठबंधन का दिल्ली में नहीं खुला खाता

Delhi Lok Sabha Election Results: दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर बीजेपी ने क्लीन स्विप कर लिया है। खास बात यह है कि साल 2014, 2019 और 2024 में तीसरी बार लगातार बीजेपी ने क्लीन स्विप किया है। वहीं, दूसरी ओर नॉर्थ पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को एक लाख से अधिक वोटों से हरा दिया है।

भारतीय चुनाव आयोग के डाटा अनुसार, मनोज तिवारी को करीब 821567 वोट मिले, वहीं कन्हैया कुमार को 684501 वोट मिले। वहीं, इस सीट पर तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अशोक कुमार रहे। उन्हें 12053 वोट मिले। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि बीजेपी ने इस बार मनोज तिवारी को तीसरी बार टिकट दिया था।

उनके अलावा बाकी छह सांसदों के टिकट काटे गए थे। इसी के साथ ही नए चेहरों पर भाजपा का खेला गया दांव भी सफल रहा। अन्य छह उम्मीदवारों ने भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को चित कर दिया। आम आदमी पार्टी ने चार लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ा। लेकिन, चारों उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवारों के सामने बुरी तरह हारे। ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा ने आप के कुलदीप कुमार को 80 हजार से अधिक वोटों से हराया।

नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया था। सोमनाथ को बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने 78 हजार से अधिक वोटों से हराया। आम आदमी पार्टी ने वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया।

यहां बीजेपी की उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत ने 1 लाख 88 हजार वोटों से जीत हासिल की। दक्षिणी दिल्ली से आप ने सही राम को टिकट दिया था। यहां बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चुनाव जीता। 

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव बिहार के बेगुसराय से चुनाव लड़े। लेकिन, वहां बीजेपी के गिरिराज सिंह के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, तब वह लेफ्ट के टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन, दिल्ली में उन्हें मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस ने उतारा। बावजूद जनता ने उन्हें नकार दिया।

 

Web Title: Delhi Lok Sabha Election Results live updates MANOJ TIWARI BANSURI SWARAJ KANHAIYA KUMAR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे