दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीजेपी ने केजरीवाल को भी घेरा, कहा- मुख्यमंत्री की मान्यता के बिना कोई फैसला नहीं हो सकता

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: April 2, 2023 02:54 PM2023-04-02T14:54:52+5:302023-04-02T14:55:56+5:30

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। अब भाजपा का कहना है कि ये सब अरविंद केजरीवाल की मान्यता के बिना नहीं हो सकता था।

Delhi Liquor Scam Case BJP Accuses Kejriwal Manish Sisodia Already Facing CBI And ED | दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीजेपी ने केजरीवाल को भी घेरा, कहा- मुख्यमंत्री की मान्यता के बिना कोई फैसला नहीं हो सकता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsशहजाद पूनावाला ने सीधे केजरीवाल पर आरोप लगाएकहा- शराब घोटाला मुख्यमंत्री की मान्यता के बिना नहीं हुआकहा- मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं बल्कि इस भ्रष्टाचार नीति के कर्ता-धर्ता हैं

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। अब इस मामले में भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा की तरफ इस मामले को लेकर रविवार, 2 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें शहजाद पूनावाला ने सीधे केजरीवाल पर आरोप लगाए।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "शराब घोटाले में आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से कोर्ट ने मना क्यों किया? मनीष सिसोदिया और कंपनी को ₹100 करोड़ का घूस मिला है और ये कोर्ट के माध्यम से सत्यापित हो चुका है। कोर्ट ने कहा कि जो सबूत प्रस्तुत किए गए हैं उसकी समीक्षा करते हुए ये कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं बल्कि इस भ्रष्टाचार नीति के कर्ता-धर्ता हैं। पहले से ही ये तय था कि सरकार की हर इकाई, GoM और कैबिनेट क्या निर्णय लेने वाले हैं। इसका मतलब ये है कि पहले ही सरकार के सर्वोच्च व्यक्ति से चर्चा करके इस पूरे स्कैम को सक्रिय किया गया। क्योंकि GoM और कैबिनेट में जो फैसला लेगा वह मुख्यमंत्री की मान्यता के बिना हो ही नहीं सकता है।"

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, "शराब ठेकेदारों का कमीशन 2% से 12% किया गया, उसमें से 6% किक बैक करके वापस आना था तो ये सिर्फ भ्रष्टाचार का मामला नहीं ये उगाही का भी मामला है। कोर्ट ने कहा कि अगर इस व्यक्ति (मनीष सिसोदिया) को छोड़ दिया गया तो ये व्यक्ति स्वयं या इसका कोई साथी प्राइम गवाह को डराएगा-धमकाएगा, इसलिए इसकी बेल को खारिज किया जा रहा है।"

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अदालत से भी राहत नहीं मिल रही है। उनकी जमानत याचिका बार-बार खारिज की जा रही है। हालांकि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी भी तरह के घोटाले के आरोपों को नकारा जा चुका है। आप का कहना है कि ये सब भाजपा की साजिश का हिस्सा है।
 

Web Title: Delhi Liquor Scam Case BJP Accuses Kejriwal Manish Sisodia Already Facing CBI And ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे