दिल्ली सरकार ने बीएस-4 डीजल, बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर लगा प्रतिबंध हटाया, हवा की गुणवत्ता अब भी बेहद खराब

By मनाली रस्तोगी | Updated: November 14, 2022 10:17 IST2022-11-14T10:16:05+5:302022-11-14T10:17:36+5:30

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद राज्य सरकार ने सोमवार से बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर से प्रतिबंध हटा लिया।

Delhi lifts ban on BS-4 diesel BS-3 petrol vehicles air quality still very poor | दिल्ली सरकार ने बीएस-4 डीजल, बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर लगा प्रतिबंध हटाया, हवा की गुणवत्ता अब भी बेहद खराब

दिल्ली सरकार ने बीएस-4 डीजल, बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर लगा प्रतिबंध हटाया, हवा की गुणवत्ता अब भी बेहद खराब

Highlightsदिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल हल्के मोटर वाहन (चार पहिया वाहन) चलाने पर प्रतिबंध होगा।उपरोक्त निर्देश 13 नवंबर तक या जीआरएपी चरण में नीचे की ओर संशोधन, जो भी पहले हो, तक लागू रहेंगे।आपातकालीन सेवाओं और सरकारी और चुनाव संबंधी कार्यों के लिए लगाए गए वाहन प्रतिबंध के दायरे में नहीं आते हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद राज्य सरकार ने सोमवार सुबह से बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर से प्रतिबंध हटा लिया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देश पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी।

परिवहन विभाग ने अपने आदेश में कहा था, "संशोधित जीआरएपी के चरण 3 के तहत प्रदान किए गए निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल हल्के मोटर वाहन (चार पहिया वाहन) चलाने पर प्रतिबंध होगा। उपरोक्त निर्देश 13 नवंबर तक या जीआरएपी चरण में नीचे की ओर संशोधन, जो भी पहले हो, तक लागू रहेंगे। यदि सीएक्यूएम GRAP-3 और उससे ऊपर के प्रतिबंधों का आदेश देता है, तो प्रतिबंध 13 नवंबर के बाद भी जारी रहेंगे।"

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले कुछ दिनों से स्थिर है और इस प्रतिबंध को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है, इसलिए यह कल से प्रभावी नहीं होगा। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर एक्यूआई में बढ़ोतरी होती है तो हम स्थिति की समीक्षा करेंगे।" आपातकालीन सेवाओं और सरकारी और चुनाव संबंधी कार्यों के लिए लगाए गए वाहन प्रतिबंध के दायरे में नहीं आते हैं।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन यह 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का समग्र एक्यूआई 309 था। नोएडा का एक्यूआई 344 पर था और गुरुग्राम का एक्यूआई 290 पर 'खराब' श्रेणी को छू गया था।

Web Title: Delhi lifts ban on BS-4 diesel BS-3 petrol vehicles air quality still very poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे