Delhi Latest News Hindi: PM मोदी से आज मिलेंगे केजरीवाल, दिल्ली हिंसा पर हो सकती है बात

By अनुराग आनंद | Published: March 3, 2020 09:21 AM2020-03-03T09:21:46+5:302020-03-03T09:22:00+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ये मुलाकात संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी।

Delhi latest news: Arvind Kejriwal to meet PM narendra Modi today, may talk on Delhi violence | Delhi Latest News Hindi: PM मोदी से आज मिलेंगे केजरीवाल, दिल्ली हिंसा पर हो सकती है बात

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsतीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी की पहली बार मुलाकात हो रही है।इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और हिंसा के बाद के हालातों की ब्रीफिंग दी थी।

दिल्ली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है और करीब 250 लोग घायल हैं। हिंसा के बाद अब एक बार फिर से दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। इसी बीच खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी। तीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की पहली बार मुलाकात हो रही है।

Delhi CM Kejriwal to meet PM Modi today

Read @ANI Story | https://t.co/B1o6KFIojYpic.twitter.com/VgaQ9b8hyV

— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2020

इस मुलाकात के दौरान दिल्ली हिंसा पर बात हो सकती है। इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और हिंसा के बाद के हालातों की ब्रीफिंग दी थी। इस बीच दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि उपद्रव फैलाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इससे पहले जून 2019 में मिले थे-

इससे पहले जून 2019 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के सीएम ने देश के पीएम को लोकसभा में जीत की बधाई दी थी।

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि दिल्ली देश की राजधानी है और दिल्ली के विकास के लिए केंद्र और राज्य को दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। इसके साथ ही इस मुलाकात में उन्होंने कहा था कि दिल्ली भी केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी और उम्मीद है कि केंद्र भी दिल्ली को पूरा सहयोग देगा।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री के सामने अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि दिल्ली में जो पानी एलोकेशन हुआ था वह 1994 में हुआ था। उसके बाद दिल्ली की आबादी दोगुनी हो गई है।

उस वक्त दिल्ली की आबादी कम थी, जब पानी दिया गया था इसलिए दिल्ली में पानी की समस्या है पानी की कमी है। यमुना में जो पानी बह जाता है उसका पूरी योजना हमारे पास है। यमुना के दोनों तरफ लेक बनाई जाए पानी स्टोर किया जाए। इससे पूरे साल दिल्ली वालों को पानी की परेशानी नहीं होगी। 

Web Title: Delhi latest news: Arvind Kejriwal to meet PM narendra Modi today, may talk on Delhi violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे