केजरीवाल के खिलाफ उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिए जांच के आदेश, स्टांप ड्यूटी से संबंधित है मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: September 7, 2022 08:17 PM2022-09-07T20:17:06+5:302022-09-07T20:18:16+5:30

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सीएम केजरीवाल पर स्टांप शुल्क की चोरी का आरोप लगा था, जिसकी शिकायत मिली थी। इसपर उपराज्यपाल ने अब एक्शन लिया है।

Delhi L-G Receives Complaint Against Kejriwal Seeking Probe Into Alleged Duped Exchequer | केजरीवाल के खिलाफ उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिए जांच के आदेश, स्टांप ड्यूटी से संबंधित है मामला

केजरीवाल के खिलाफ उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिए जांच के आदेश, स्टांप ड्यूटी से संबंधित है मामला

Highlightsएलजी ने शिकायत को चीफ सेक्रेटरी के पास आगे आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया हैएलजी ऑफिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य सचिव को जो पत्र भेजा गया है उसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में बेचेउपराज्यपाल को सीएम केजरीवाल के खिलाफ यह शिकायत पिछले महीने 28 अगस्त को मिली थी

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक शिकायत मिली है। इसमें दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने कथित तौर पर जमीन के तीन भूखंडों को 4.54 करोड़ रुपये में बेचा, लेकिन कागजात पर 72.72 लाख रुपये की कम कीमत पर दिखाया। शिकायत में दावा किया गया कि केजरीवाल ने 15 फरवरी 2021 को पत्नी सुनीता केजरीवाल के माध्यम से 45,000 रुपये प्रति वर्ग गज के बाजार मूल्य पर भूखंड बेचे। 

हालांकि, शिकायत के अनुसार, कागजों पर उन्होंने इसे 8300 रुपये प्रति वर्ग गज दिखाया। शिकायत में कहा गया है कि इनमें से दो संपत्तियां जहां खुद अरविंद केजरीवाल के नाम थीं, वहीं तीसरी संपत्ति उनके पिता गोविंद राम के नाम थी। इसमें ये भी कहा गया कि 15 फरवरी 2021 को हरियाणा के भिवानी में एक बाजार में भूखंडों की स्थित थी। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने स्टांप ड्यूटी में 25.93 लाख रुपये और पूंजीगत लाभ कर के रूप में 76.4 लाख रुपये का चूना लगाया। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह शिकायत पिछले महीने 28 अगस्त को मिली थी। इसमें दिल्ली लोकआयुक्त को इस मामले में जांच के आदेश देने की गुजारिश की गई थी। शिकायत में लिखा था कि केजरीवाल ने सरकारी खजाने को स्टांप ड्यूटी के मामले में 25.93 लाख और कैपिटल गैन टैक्स में 76.4 लाख रुपये का धोखा दिया।

Web Title: Delhi L-G Receives Complaint Against Kejriwal Seeking Probe Into Alleged Duped Exchequer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे