दिल्ली: कुमारस्वामी ने कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा

By भाषा | Published: June 17, 2018 03:17 AM2018-06-17T03:17:24+5:302018-06-17T03:17:24+5:30

एच डी कुमारस्वामी ने  कहा कि उन्होंने हाल में गठित कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीएमए) के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। 

Delhi: Kumaraswamy sought time to meet Prime Minister to discuss Kaveri issue | दिल्ली: कुमारस्वामी ने कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा

दिल्ली: कुमारस्वामी ने कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा

बेंगलूरू , 17 जून : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने  कहा कि उन्होंने हाल में गठित कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीएमए) के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। 

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गए कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिये कल दोपहर साढ़े बारह बजे उन्हें मुलाकात का समय दिया है। 

उन्होंने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मैंने सीएमए के बारे में चर्चा करने के लिये प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। प्रधानमंत्री की ओर से अभी समय नहीं मिला है। कर्नाटक सरकार ने इससे पहले कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने के किसी भी कदम का विरोध किया था। 

वहीं, हाल ही में कुमारस्वामी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो वक्त मिला है उसमें वह शांत नहीं रहेंगे और राज्य के हित में फैसले लेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना वक्त नहीं गंवाएंगे और काम पर ध्यान देंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह कर्ज माफ करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द इसकी घोषणा करेंगे। 

कुमारस्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रिय किसान कर्ज माफी पर कोई भ्रम नहीं है। कर्ज माफी के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अधिकतम किसानों को इसका फायदा मिले। मैं प्रक्रियाओं पर काम कर रहा हूं और जल्द इसकी घोषणा करूंगा।’’ 

12 मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाव की 224 में से 222 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। 15 मई तो नतीजे आए तो बीजेपी को 124, कांग्रेस को 78 और जनता दल (सेकुलर) को 37 सीटों पर जीत मिली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने पहले सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया लेकिन बीएस येदियुरप्पा सरकार 55 घंटे में गिर गई।

Web Title: Delhi: Kumaraswamy sought time to meet Prime Minister to discuss Kaveri issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे