IFS Officer Delhi: चाणक्यपुरी इलाके में IFS जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर किया सुसाइड, वजह
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 7, 2025 13:05 IST2025-03-07T12:37:45+5:302025-03-07T13:05:07+5:30
IFS Officer Delhi: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

photo-ani
IFS Officer Delhi: शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी ने एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस ने मौत की पुष्टि की और कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। अधिकारी की पहचान जितेन्द्र रावत के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी। घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
#WATCH | Delhi: An IFS (Indian Foreign Service) Officer died allegedly by suicide by jumping off his residential building in MEA residential complex located in Chanakyapuri area. Details awaited. pic.twitter.com/Jad6Msh5RL
— ANI (@ANI) March 7, 2025
पुलिस ने मौत की पुष्टि की और कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। अधिकारी वर्तमान में घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Ministry of External Affairs releases a statement after the demise of an IFS Officer in New Delhi's Chanakyapuri area.
— ANI (@ANI) March 7, 2025
Says, "An officer of the Ministry of External Affairs passed away in the morning of March 07, 2025, in New Delhi. The Ministry is providing all possible… https://t.co/ygtSGOVkjXpic.twitter.com/fe5Qkki1bW
विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक आईएफएस अधिकारी के निधन के बाद एक बयान जारी किया। कहा कि विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 07 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगे की जानकारी जारी नहीं की जा रही है।