दिल्ली के इन पांच जगहों पर सबसे ज्यादा प्रदूषण, दिल्ली सरकार ने की पहचान
By भाषा | Updated: October 31, 2019 05:52 IST2019-10-31T05:51:14+5:302019-10-31T05:52:02+5:30
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने स्थिति का जायजा लेने के बाद नगर निगमों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी को क्षेत्रों में प्रदूषण रोधी उपाय तेज करने को कहा जिसमें पानी का छिड़काव और मशीन से सड़कों की सफाई शामिल है।

दिल्ली के इन पांच जगहों पर सबसे ज्यादा प्रदूषण, दिल्ली सरकार ने की पहचान
दिल्ली सरकार ने दिवाली के बाद के प्रदूषण आंकड़ों की समीक्षा के बाद शहर में पांच गंभीर रूप से प्रदूषित क्षेत्रों की पहचान की है तथा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी और नगर निगमों से इन स्थानों पर प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा है। गंभीर रूप से प्रदूषित क्षेत्रों में वजीरपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, विवेक विहार और बवाना शामिल हैं।
बुधवार को आनंद विहार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे प्रदूषित क्षेत्र था जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 464 रहा। वहीं इसके बाद वजीरपुर था जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 462 रहा। अशोक विहार, विवेक विहार और बवाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 457, 453 और 457 था।
सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘पीएम 10 और पीएम2.5 के गत तीन दिनों के आंकड़ों को देखते हुए, दिल्ली में पांच स्थानों की पहचान गंभीर रूप से प्रदूषित क्षेत्रों के तौर पर की गई है। इन स्थानों की वायु गुणवत्ता पिछले दो दिनों के दौरान बहुत खराब या गंभीर श्रेणी में रही।’’
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने स्थिति का जायजा लेने के बाद नगर निगमों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी को क्षेत्रों में प्रदूषण रोधी उपाय तेज करने को कहा जिसमें पानी का छिड़काव और मशीन से सड़कों की सफाई शामिल है।