दिल्ली का एक छोटा हलवाई 250 कोरोना मरीजों को खिला रहा खाना, लेटर लिख कही ये बात, पढ़कर इमोशनल हुए लोग
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 8, 2021 12:31 IST2021-05-08T12:31:16+5:302021-05-08T12:31:16+5:30
दिल्ली के सीताराम बाजार के रहने वाले संदीप शर्मा , जो पेशे से हलवाई है । कोरोना काल में 250 गरीब कोरोना मरीजों को खाना खिला रहे हैं । उनका एक प्यारा सा नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है । लोगों स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर खाने-पीने की चीजों के लिए परेशान हो रहे हैं । ऐसे में न केवल देश के फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर बल्कि आम लोग भी एख-दूसरे की मदद की लिए आगे आ रहे हैं ।
हमारे देश मे ऐसे कई उदाहरण है , जिनके पास स्वयं संसाधनों का अभाव है लेकिन मुश्किल की घड़ी में वे देश के साथ खड़े है । सीमित संसधानों के बावजूद वो यह बात सुनिश्चित कर रहे है कि हमारे आसपास कोई परेशानी में न हो ।
Letter from Sandeep Sharma, a small halwai in Delhi’s Sitaram Bazaar who is catering food for 250 poor Covid patients at a North Delhi hospital: “Pay whatever you can; I will keep serving you irrespective”. He’s not a rich guy; he’s doing what he can. pic.twitter.com/b42XD1nYl8
— Praveen Swami (@praveenswami) May 7, 2021
दिल्ली के सीताराम बाजार में रहनेवाले संदीप शर्मा पेशे से हलवाई है और कोरोना काल में वह गरीब कोरोना मरीज की मदद करना चाहते है और इसके लिए वह कोई भी कीमत उठाने को तैयार है ।
हाल ही में ट्विटर पर संदीप शर्मा के अनुरोध ने लोगों का दिल जीत लिया , जिसमें उन्होंने 250 कोविड रोगियों को भोजन देने के लिए सामान की लिस्ट बनाई है ।
इस लिस्ट को पत्रकार प्रवीण स्वामी ने ट्विटर पर शेयर किया है । इस पूरे लिस्ट के नीचे संदीप ने एक प्यारा सा नोट लिखा है , 'बाकी मैडम आप देख लेना आप जो पैसे देंगी , उसी में आपकी सेवा करूंगा । '
इस फोटो के कैप्शन में लिखा था , 'दिल्ली के सीताराम बाजार का एक छोटा सा हलवाई संदीप शर्मा का पत्र , जो उत्तरी दिल्ली के एक अस्पताल के 250 कोविड रोगियों को खाना खिलाने का काम कर रहा है । ''आप जो भी मदद कर सकते है जरूर करें , मैं आपकी सेवा करती रहूंगा । ' वह कोई अमीर आदमी नहीं है लेकिन वह लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा है ।
संदीप का यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस फोटो को लोग एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं । वहीं कई लोग मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं ।वहीं अन्य संदीप की इस कोशिश की तारीफ भी कर रहे हैं ।