कोटा से छात्रों को लाने की तैयारी में कर रही है दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

By सुमित राय | Published: April 30, 2020 03:05 PM2020-04-30T15:05:47+5:302020-04-30T15:05:47+5:30

केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों को लाने की तैयारी में जुट गई है।

Delhi Govt is making arrangements to soon bring Delhi students back home from Kota, says CM Arvind Kejriwal | कोटा से छात्रों को लाने की तैयारी में कर रही है दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार छात्रों को वापस लाने के लिए व्यवस्था कर रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार कोटा में फंसे छात्रों को लाने की तैयारी में जुट गई है।अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को इसके लिए योजना बनाने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि कोटा में दिल्ली के करीब 800 छात्र फंसे हुए हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस कारण राजस्थान के कोटा में कई राज्यों के छात्र फंसे हुए हैं। अब केंद्र सरकार से छात्रों को अंतरराज्यीय यात्रा की अनुमति मिलने के बाद दिल्ली सरकार कोटा में फंसे छात्रों को लाने की तैयारी में जुट गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को इसके लिए योजना बनाने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि कोटा में दिल्ली के करीब 800 छात्र फंसे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, "दिल्ली सरकार कोटा (राजस्थान) से दिल्ली के छात्रों को जल्द घर वापस लाने के लिए व्यवस्था कर रही है।"

बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूर और छात्रों के अलावा पर्यटकों को अंतरराज्यीय यात्रा की अनुमति दे दी। सरकार ने एक दिशानिर्देश जारी कर कहा कि जिन प्रवासी मजदूरों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं वे अपने गृह राज्य जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए राज्य की सहमति की जरूरत होगी

देशभर में 3 मई तक लागू है लॉकडाउन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी।

दिल्ली में 3500 के करीब हो चुके हैं कोरोना मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 3439 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 56 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से 1092 लोग ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार भारत कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33050 हो गई है। अब तक देश में 1074 लोगों की मौत हो चुकी है और 8324 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी भी कोरोना वायरस के 23651 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Delhi Govt is making arrangements to soon bring Delhi students back home from Kota, says CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे