दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक-वी टीके की 67 लाख खुराक के लिए डॉ.रेड्डी लैब को पत्र लिखा : केजरीवाल

By भाषा | Published: May 15, 2021 09:39 PM2021-05-15T21:39:50+5:302021-05-15T21:39:50+5:30

Delhi government writes letter to Dr. Reddy Lab for 67 lakh doses of Sputnik-V vaccine: Kejriwal | दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक-वी टीके की 67 लाख खुराक के लिए डॉ.रेड्डी लैब को पत्र लिखा : केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक-वी टीके की 67 लाख खुराक के लिए डॉ.रेड्डी लैब को पत्र लिखा : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली में कोविड-19 टीके की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. रेड्डी लैब को रूस में विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-वी की 67 लाख खुराक की आपूर्ति करने के लिए लिखा है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. रेड्डी ने शुक्रवार को स्पूतनिक-वी को देश में लांच किया। यह पहला विदेश निर्मित कोविड-19 टीका है जिसका इस्तेमाल देश में किया जा रहा है।

केजरीवाल की घोषणा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पिछले सप्ताह किए गए दावे के बाद आई है। सिसोदिया ने कहा था कि कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने राष्ट्रीय राजधानी को अतिरिक्त खुराक देने से मना कर दिया है।

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने 67-67 लाख खुराक कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मांगी है और भारत में स्पूतनिक के डीलर डॉक्टर रेड्डी को इतनी संख्या में खुराक के लिए लिखा है।’’

उन्होंने बताया कि अभी डॉ. रेड्डी के जवाब का इंतजार है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने उनसे (डॉ.रेड्डी) पूछा कि वे कितनी खुराक और कितने समय में उपलब्ध करा सकते हैं। अबतक उनकी तरफ से जवाब नहीं आया है।’’

उन्होंने कहा कि कई देशों का अनुभव दिखाता है कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण से कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है।

केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि टीके की उपलब्धता बढ़ने के साथ देश में टीकाकरण अभियान गति पकड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government writes letter to Dr. Reddy Lab for 67 lakh doses of Sputnik-V vaccine: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे