दिल्ली सरकार 33 लाख पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाएगी

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:47 IST2021-06-09T20:47:58+5:302021-06-09T20:47:58+5:30

Delhi government will celebrate Van Mahotsav by planting 33 lakh saplings | दिल्ली सरकार 33 लाख पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाएगी

दिल्ली सरकार 33 लाख पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाएगी

नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि 27 जून से 11 जुलाई तक दिल्ली में मनाए जाने वाले वन महोत्सव के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।

सभी हरित एजेंसियों और विभागों के साथ एक वर्चुअल बैठक में, मंत्री ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि सभी विभागों को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए, राय ने पौधारोपण कार्य के तीसरे पक्ष के ऑडिट को पूरा करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया।

मंत्री ने कहा, "दिल्ली सरकार ऐसे पौधे लगाने पर अधिक जोर देगी, जिससे दिल्ली का वायु प्रदूषण कम हो सके। इसके लिए सरकार अभियान भी चलाएगी।"

बयान में कहा गया है कि इस साल लगाए जाने वाले 33 लाख पौधों में से करीब 18 लाख वन, पीडब्ल्यूडी, डीटीसी, शिक्षा और दिल्ली जल बोर्ड समेत दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा छह लाख पौधे लगाए जाएंगे, नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) द्वारा पांच लाख और तीन एमसीडी द्वारा 3.3 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, दिल्ली मेट्रो, सीपीडब्ल्यूडी, उत्तरी रेलवे, एनडीपीएल, दिल्ली छावनी बोर्ड और बीएसईएस द्वारा भी पौधे लगाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government will celebrate Van Mahotsav by planting 33 lakh saplings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे