दिल्ली सरकार ने गृह पृथक-वास के मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति केंद्रों की सूची जारी की
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:54 IST2021-05-10T20:54:18+5:302021-05-10T20:54:18+5:30

दिल्ली सरकार ने गृह पृथक-वास के मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति केंद्रों की सूची जारी की
नयी दिल्ली, 10 मई दिल्ली सरकार ने सोमवार को शहर भर में गृह पृथक-वास में रहने वाले कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर दोबारा भरवाने के वास्ते 79 केंद्रों की सूची जारी की है।
दिल्ली सरकार ने गृह पृथक-वास में रहने वाले मरीजों, गैर कोविड अस्पतालों और नर्सिंग होम के लिए इस जीवन रक्षक गैस के व्यवस्थित वितरण के वास्ते छह मई को एक वेबपोर्टल की स्थापना की थी, जिसके कुछ दिन बाद ऑक्सीजन आपूर्ति केद्रों की सूची जारी की गई है।
इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी के सभी 11 जिलों में स्थित ऑक्सीजन आपूर्ति केंद्रों का पता एवं संपर्क का विवरण दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।