दिल्ली सरकार ने आंबेडकर पर होने वाले नाटक का मंचन स्थगित किया

By भाषा | Updated: December 26, 2021 11:03 IST2021-12-26T11:03:28+5:302021-12-26T11:03:28+5:30

Delhi government postpones the play on Ambedkar | दिल्ली सरकार ने आंबेडकर पर होने वाले नाटक का मंचन स्थगित किया

दिल्ली सरकार ने आंबेडकर पर होने वाले नाटक का मंचन स्थगित किया

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर पांच जनवरी से होने वाले एक नाटक के मंचन को स्थगित कर दिया गया है।

सरकार ने अभी इस नाटक के लिए नयी तारीख की घोषणा नहीं की है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच जनवरी से बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी थी। बहरहाल, कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है। हम स्थिति में सुधार होते ही जल्द से जल्द नयी तारीख की घोषणा करेंगे।’’

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में शनिवार को कोविड-19 के 249 नए मामले आए जो 13 जून के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं तथा एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गयी। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण शहर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government postpones the play on Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे