दिल्ली सरकार ने चार निजी अस्पतालों में पृथक केंद्र बनाने के आदेश दिए

By भाषा | Updated: December 31, 2020 01:36 IST2020-12-31T01:36:21+5:302020-12-31T01:36:21+5:30

Delhi government ordered to set up separate centers in four private hospitals | दिल्ली सरकार ने चार निजी अस्पतालों में पृथक केंद्र बनाने के आदेश दिए

दिल्ली सरकार ने चार निजी अस्पतालों में पृथक केंद्र बनाने के आदेश दिए

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली सरकार ने 25 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच ब्रिटेन की यात्रा से लौटे और कोरोना वायरस के नए प्रकार से संक्रमित पाए गए लोगों के लिए चार निजी अस्पतालों में पृथक केंद्र बनाने का बुधवार को आदेश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि साकेत के मैक्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, तुगलकाबाद इन्स्टिट्यूशनल एरिया स्थित बत्रा अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, वसंत कुंज के फोर्टिस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल और गंगाराम सिटी अस्पताल को अलग से पृथक इकाइयां बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

इन अस्पतालों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने को भी कहा गया है।

एसओपी के मुताबिक, ब्रिटेन गए या वहां के हवाई अड्डे होते हुए भारत पहुंचने वाले सभी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government ordered to set up separate centers in four private hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे