दिल्ली सरकार ने शुरू की 40 सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी, पहले दिन मिली 21 हजार कॉल

By भाषा | Updated: September 11, 2018 04:08 IST2018-09-11T04:08:38+5:302018-09-11T04:08:38+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इस योजना के घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे थे और हर घंटे आकड़े को देख रहे थे।

Delhi Government launches 40 official doorstep delivery of services, got 21 thousand calls on first day | दिल्ली सरकार ने शुरू की 40 सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी, पहले दिन मिली 21 हजार कॉल

दिल्ली सरकार ने शुरू की 40 सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी, पहले दिन मिली 21 हजार कॉल

नई दिल्ली,11 सितम्बरः दिल्ली में घर तक सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति के लिए सोमवार को शुरू की गई योजना के पहले दिन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 21 हजार कॉल मिली। हालांकि कॉल की संख्या ज्यादा होने के कारण 369 बैठकें ही निर्धारित की जा सकी। दिल्ली सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि पहले दिन योजना को ‘‘जबर्दस्त प्रतिक्रिया ’’ मिली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इस योजना के घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे थे और हर घंटे आकड़े को देख रहे थे।

दिल्लीवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र सहित 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक करने के लिए केजरीवाल ने सोमवार की सुबह कार्यक्रम की शुरूआत की थी। दिल्लीवासी फोन नंबर 1076 पर कॉल कर घर तक सेवा की आपूर्ति के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसकी आपूर्ति सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक होगी। हालांकि, सेवाओं की आपूर्ति के लिए बनाया गया कॉल सेंटर चौबीसों घंटे काम करेगा।


इस बीच भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि यह योजना अपने पहले दिन ही ‘‘विफल’’ रही है। भाजपा के बयान के अनुसार तिवारी ने मीडिया की मौजूदगी में हेल्पलाइन नम्बर पर डॉयल किया लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं आया।

Web Title: Delhi Government launches 40 official doorstep delivery of services, got 21 thousand calls on first day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे