दिल्ली सरकार ने 20 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी घोषित की
By भाषा | Updated: August 18, 2021 23:29 IST2021-08-18T23:29:48+5:302021-08-18T23:29:48+5:30

दिल्ली सरकार ने 20 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी घोषित की
दिल्ली सरकार ने बुधवार को मुहर्रम पर 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने पहले 19 अगस्त (बृहस्पतिवार) को मुहर्रम की छुट्टी घोषित की थी, हालांकि इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले के बाद इसे बदलकर शुक्रवार किया गया। दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, '' कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने मुहर्रम के अवसर पर होने वाले अवकाश को संशोधित कर बृहस्पतिवार के बजाय शुक्रवार किया है। तदनुसार, मुहर्रम के अवसर पर शुक्रवार (20 अगस्त) को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।