दिल्ली सरकार ने गांवों में विकास परियोजनाओं के लिये 399 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:23 IST2021-12-21T20:23:30+5:302021-12-21T20:23:30+5:30

Delhi government approves Rs 399 crore for development projects in villages | दिल्ली सरकार ने गांवों में विकास परियोजनाओं के लिये 399 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

दिल्ली सरकार ने गांवों में विकास परियोजनाओं के लिये 399 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में 291 योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 399 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली सचिवालय में हुई बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता विकास मंत्री गोपाल राय ने की, जिन्होंने अधिकारियों से योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।

बयान के मुताबिक, योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, नालों, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों, खेल के मैदानों, चौपालों और व्यायामशालाओं को मजबूत करने के लिए योजनाएं शामिल हैं।

बयान में कहा गया, “बोर्ड ने 291 योजनाओं (के क्रियान्वयन) के लिए 399 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। दिल्ली सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government approves Rs 399 crore for development projects in villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे