दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को वेतन भुगतान के लिये 1,051 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: May 15, 2021 15:54 IST2021-05-15T15:54:27+5:302021-05-15T15:54:27+5:30

Delhi government announces Rs 1,051 crore for payment of salaries to municipal corporations | दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को वेतन भुगतान के लिये 1,051 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने नगर निगमों को वेतन भुगतान के लिये 1,051 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की

नयी दिल्ली, 15 मई दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच तीनों नगर निगमों को स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिये 1,051 करोड़ रुपये जारी करने की शनिवार को घोषणा की ।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि लॉकडाउन के चलते पैदा हुईं विकट परिस्थितियों के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह निर्णय लिया है ताकि कोविड-19 महामारी के से लड़ने में मदद कर रहे लोगों के वेतन का भुगतान किया जा सके।

आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया ने आरोप लगाया कि ''(दिल्ली नगर निगम) में कुप्रबंधन तथा भ्रष्टाचार'' के चलते नगर निकायों के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को उनका वेतन नहीं मिल रहा।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम तीनों पर भाजपा का शासन है।

सिसोदिया ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने तीनों नगर निगमों को महामारी के बीच कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिये 1,051 करोड़ रुपये जारी किये हैं...पूर्वी निगम को 367 करोड़, उत्तरी निगम को 432 करोड़ और दक्षिणी निगम को 251 करोड़ रुपये मिलेंगे।''

उपमुख्यमंत्री ने कहा निगमों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस धन का इस्तेमाल केवल कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिये किया जाएगा और इसका ''कहीं और उपयोग '' नहीं किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government announces Rs 1,051 crore for payment of salaries to municipal corporations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे