दिल्ली की लड़की ने खरीदी स्कूटी, रजिस्ट्रेशन नंबर मिला- 'DL 3 SEX....', अब चलाना हुआ मुश्किल

By विनीत कुमार | Published: December 1, 2021 11:48 AM2021-12-01T11:48:16+5:302021-12-01T11:48:33+5:30

दिल्ली की एक छात्रा के लिए अपनी नयी स्कूटी निकालना दूभर हो गया है। इसकी वजह वह रजिस्ट्रेशन नंबर है जो उसे अलॉट किया गया है, जानिए ये पूरा मामला क्या है।

Delhi girl new scooty registration number became cause of embarrassment for her | दिल्ली की लड़की ने खरीदी स्कूटी, रजिस्ट्रेशन नंबर मिला- 'DL 3 SEX....', अब चलाना हुआ मुश्किल

स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर बना परेशानी का सबब|! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsफैशन डिजायनिंग की छात्रा के लिए अपनी नयी स्कूटी घर से निकालना मुश्किल हो गया है।स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर 'SEX' सीरीज से है और यही परिवार के लिए मुश्किल की बात है।करीब 10 हजार गाड़ियों को इस सीरीज के नंबर अलॉट हुए हैं पर अब ये मामला तूल पकड़ रहा है।

नयी दिल्ली: देश की राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां लोगों के मजाक बनाने के डर से एक लड़की के लिए अपनी नयी स्कूटी निकालना दूभर हो गया है। दरअसल, इसके पीछ वजह दिल्ली क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा स्कूटी के लिए जारी किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर 'SEX' सीरीज का है। ऐसे में ये नंबर 'DL 3 SEX ****', इस प्रकार से है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार लड़की फैशन डिजायनिंग की छात्रा है और मेट्रो के माध्यम से जनकपुरी से नोएडा तक यात्रा करती थी। छात्रा ने अपने पिता से स्कूटी खरीदने की मांग की थी ताकि उसे भीड़-भाड़ वाले मेट्रो में यात्रा करने से राहत मिल जाए। करीब एक साल पिता को मनाने के बाद पिछले ही महीने उसे नयी स्कूटी मिली।

स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर बना परेशानी का सबब

स्कूटी खरीदने के कुछ दिन बाद नया रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिला लेकिन अब यही छात्रा के लिए परेशानी का सबब बन गया है। किसी तरह की शर्मिंदगी न उठानी पड़े और मजाक से बचने के लिए परिवार ने नंबर को बदलवाने की भी कोशिश की है लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

'आज तक' के मुताबिक दिल्ली ट्रांसपोर्ट के कमिश्नर केके दाहिया ने बताया कि गाड़ी का नंबर एक बार मिल जाने के बाद उसे बदलने का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी प्रक्रिया एक तय पैटर्न पर चलती है।

लोगों की नजर पड़ी तो बनने लगा मजाक

परिवार का कहना है कि नंबर प्लेट पर जब लोगों की नजर जाने लगी तो ये मजाक का विषय बनने लगा है। प्रमुख सचिव (परिवहन) और परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर ऑटो जेनरेट होते हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज को रोक दिया गया है। इसकी बजाय एक और सीरीज रिलीज की जाएगी ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

कुंद्रा ने कहा कि किसी भी वाहन की नंबर प्लेट सबसे पहले ध्यान खींचती है। उन्होंने कहा कि वाहनों की नंबर प्लेट पर किसी खास संयोजन का कोई विशेष अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए।

Web Title: Delhi girl new scooty registration number became cause of embarrassment for her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे