पश्चिमी दिल्ली स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, तीन दमकलकर्मी घायल

By भाषा | Updated: November 4, 2019 10:43 IST2019-11-04T10:27:10+5:302019-11-04T10:43:06+5:30

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गई।

Delhi: Fire broke out in a four-storey factory in Peeragarhi area, late last night. | पश्चिमी दिल्ली स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, तीन दमकलकर्मी घायल

पश्चिमी दिल्ली स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, तीन दमकलकर्मी घायल

Highlights घायलों की पहचान समर्थलाल मीणा और परवेश और धरमवीर के तौर पर हुई है। आग लगने के बाद रात करीब ढाई बजे इमारत के पीछे का हिस्सा ढह गया था

पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में रविवार देर रात चार मंजिला ‘रेक्सिन’ गोदाम में आग लग गई। वहीं बचाव अभियान के दौरान इमारत का एक हिस्सा ढहने से तीन दमकल कर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को रविवार रात 12 बजकर 25 मिनट पर पीरागढ़ी स्थित गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी।

उन्होंने बताया कि तुरंत ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद रात करीब ढाई बजे इमारत के पीछे का हिस्सा ढह गया था, जिससे तीन दमकल कर्मी घायल हो गए। घायलों की पहचान समर्थलाल मीणा और परवेश और धरमवीर के तौर पर हुई है। 

Web Title: Delhi: Fire broke out in a four-storey factory in Peeragarhi area, late last night.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे